खेल डेस्क. बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी ऋषभ पंत का समर्थन किया है। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि ऋषभ स्पेशल टैलेंट हैं। हमने देखा कि वेस्टइंडीज सीरीज में उन्होंने कैसा प्रदर्शन किया। टीम में उन्हें चुनना है या नहीं, यह फैसला सिलेक्टर्स को ही करने दें। टेस्ट क्रिकेट में उनका रिकॉर्ड अच्छा है। लेकिन अंतिम फैसला सिलेक्टर्स ही करेंगे।
बाएं हाथ के इस विकेटकीपर बल्लेबाज ने पिछले साल वेस्टइंडीज के खिलाफ 3 मैचों की सीरीज के पहले दो वनडे में अच्छी बल्लेबाजी की थी। पंत ने चेन्नई वनडे में 69 गेंद पर 71, तो विशाखापट्टनम में 16 बॉल पर 39 रन की पारी खेली थी। हालांकि, कटक वनडे में बिना खाता खोले आउट हो गए।
पंत ने पिछले साल 2 टेस्ट में सिर्फ 58 रन बनाए
पंत ने अब तक खेले 11 टेस्ट में 754, 15 वनडे में 346 और 27 टी-20 में 409 रन बनाए हैं। इस बाएं हाथ के विकेटकीपर बल्लेबाज ने टेस्ट में 2 शतक जमाए हैं। हालांकि पिछले एक साल से उनका प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है। इस दौरान उन्होंने 12 वनडे में 27.72 की औसत से 305 रन बनाए जबकि 2 टेस्ट में वह 58 रन ही बना सके।
भविष्य में पिंक बॉल टेस्ट के आयोजन का फैसला : गांगुली
गांगुली की कोशिशों के बाद भारत ने पिछले साल बांग्लादेश के खिलाफ अपना पहला डे-नाइट (पिंक बॉल) टेस्ट खेला था। उन्होंने ही कप्तान विराट कोहली को इसके लिए राजी किया था। जब बोर्ड अध्यक्ष से पूछा गया कि क्या बीसीसीआई भविष्य में आयोजित होने वाली सीरीज में भी पिंक बॉल टेस्ट आयोजित करेगी? इस पर उन्होंने कहा, इसके लिए हमें अन्य क्रिकेट बोर्ड से भी बात करनी होगी। लेकिन इसमें कोई संदेह नहीं कि पिंक बॉल टेस्ट भारत में पसंद किया जा रहा है।