फर्रुखाबाद / तलाशी के दौरान 120 पेटी अवैध शराब बरामद, हरियाणा से लायी जाती थी एल्कोहल

फर्रुखाबाद. जिले के कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र में मंगलवार देर रात पुलिस ने छापेमारी के दौरान 120 पेटी देशी शराब समेत उसको बनाने वाले उपकरण बरामद किए। बाजार में इसकी कीमत चार लाख रुपए आंकी गई है। 


पुलिस ने बताया कि कोतवाली मोहम्दाबाद क्षेत्र में मुखबिर की सूचना पर कोतवाल राकेश सिंह और स्वाट टीम प्रभारी कुलदीप दीक्षित ने फोर्स के साथ कोतवाली क्षेत्र के गांव लखुरियाई आवकारी टीम के साथ छापा मारकर 120 पेटी देशी शराब सहित उसको बनाने वाले उपकरण बरामद किए।


पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत लगभग चार लाख है। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त धर्मवीर पुत्र वेदराम ने पूछताछ में बताया कि उसके पास दो सरकारी देशी शराब के ठेके है। हरियाणा से एल्कोहल लाकर यहां पर रैपर लगाकर पैकिंग करता था।


एसपी के मुताबिक पकड़े गए शख्स ने बताया कि वह जिला एटा निबासी इस्लाम के साथ मिलकर यह अवैध शराब का कारोबार करते थे। यह शराब अपने सरकारी ठेकों के साथ अन्य शराब के ठेको पर सप्लाई किया करते थे।


उन्होंने बताया कि इस अभियान में शराब, रैपर, होलोग्राम, स्प्रीट, उपकरण बरामद किया है। अवैध शराब फैक्ट्री पकड़ने वाले पुलिस कर्मचारियों को15 हजार रुपए का नकद पुरस्कार दिया जाएगा।